Pati Patni Love Video Viral: एक छोटा बच्चा जब साइकिल खरीदता है और उसे इसकी जितनी खुशी मिलती है उसका कोई हिसाब नहीं. क्योंकि बच्चे की खुशी बनावटी नहीं होती, बल्कि इसमें उसकी मासूमियत होती है जो दिल से बाहर आती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक कपल जो देखने से किसी छोटे से कस्बे या गांव का लग रहा है उसकी मासूमियत लोगों का दिल जीत ले रही है. लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या ऐसे लोग वाकई अब भी होते हैं (netizens comment on elderly couple innocent love). दरअसल एक कपल जिसकी उम्र करीब 45 से 50 के आस पास होगी वो मोपेड खरीदने जाता है (moped kharidne ka viral video). शोरुम में जब वो इसके पूरे पेमेंट कर देता है तो बारी आती है फोटो सेशन की. इसमें ये जोड़ा शोरुम के मैनेजर और स्टाफ के कहने के मुताबिक पोज दे रहा होता है. (couple buy moped video viral)
शोरुम का स्टाफ महिला को कहता है कि सबसे पहले जो आपने मोपेड खरीदी है उसके साथ एक सेल्फी लें. महिला मोपेड के पास जाकर स्टैंडअप पोजिशन में खड़ी हो जाती है. सेल्समैन उसकी फोटो लेता है. इसके बाद वो उसके हसबैंड को एक गेंदे के फूल की माला देता है. साथ ही यह कहता है कि आप इसे मोपेड के पास जाकर पहनाएं. बिचारे भोले भाले शख्स को मोपेड के पास खड़ी पत्नी नजर आती है और वो उसे वरमाला की तरह जाकर उसे पहनाने लगता है. महिला भी अपना सिर नीचे कर पहनने लगती है. उसे लगता है मोपेड खरीदने पर शायद ऐसा ही करना होता है. आजकल का यही चलन है कि जस्ट सेलिब्रेट. मगर तभी सेल्स मैनेजर उसे रोकता है और कहता है कि माला आपको पत्नी को नहीं नई नवेली मोपेड को पहनाना है. इतने में अपनी पति की इस मासूम हरकत पर महिला जोर जोर से हंसने लगती है.