बुरहानपुर: जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर झिरपांझरिया गांव के भगोरिया मेले में बहू के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने से देवर के बेटा नाराज हो गया. बेटा रामदास ने अपनी बड़ी मां के सीने पर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई छगन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. जिससे छगन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई हैं.
जानिए पूरी घटना:एसआई कमलेश कुशवाह ने बताया कि "आरोपी रामदास ने अपनी भाभी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत निम्बोला थाना में दर्ज कराई गई थी. इससे नाराज रामदास ने रविवार देर रात घर में घुसकर बड़ी मां साबली बाई के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई पर भी चाकू से वार किए. घटना की सूचना मिलते ही निम्बोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है."
चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल छगन के पेट की अंतड़िया बाहर आ गई थी, जिसके बाद देर रात उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टर दर्पण टोके ने घायल की हालत देख तुरंत इलाज शुरू कर दिया. जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया का डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण डॉ. दर्पण टोके ने अपने स्वयं के खर्चे पर एनेस्थीसिया के डॉक्टर को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया.