बुरहानपुर। जिले में शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. यहां शाहपुर गांव में पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने सांसद रहे स्व.नंदकुमार सिंह चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद सीएम ने आमसभा को संबोधित किया. सीएम ने 11 कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया साथ ही 2 लाख 90 हजार विद्यार्थियों के खाते में 300 करोड़ की राशि का अंतरण किया.
अधूरा सपना होगा पूरा:कार्यक्रम के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मंच से स्व. नंदकुमार सिंह चौहान को याद करते हुए कहा कि, उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकते लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उनके अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. उनकी आत्मा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि, हमें तो अभी लगता है कि, 'नंदू भैया मुस्कुराते हुए आएंगे फिर किसी कार्यकर्ता या जनता का कार्य मुझे बताएंगे'. हमने बहुत लंबे समय तक साथ में काम किया है. आज भी मुझे लगता है नंदू भैया मेरे साथ हैं. जब मेरे साथ थे तो सभी नगर निगमों में बीजेपी ने जीत हांसिल की थी.