मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: बुरहानपुर जिले में BJP प्रत्याशी अर्चना चिटनीस व मंजू दादी ने किया अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार - अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार

बुरहानपुर जिले में बीजेपी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार के दौरान अनोखे तरीके अपना रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्यासी अर्चना चिटनीस व मंजू दादू ने अनूठे तरीके से प्रचार करके लोगों को लुभाया. किसी ने चूड़ियां बेचने वाली युवती से चूड़ियां पहनी तो कोई बैलगाड़ी से प्रचार के लिए निकला.

MP Chunav 2023
अर्चना चिटनीस का अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 1:02 PM IST

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदाता होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. इससे पहले मतदाताओं के बीच प्रत्याशियों की अलग-अलग तस्वीरे सामने आ रही हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी अनोखा तरीका अपना रहे हैं. जब बुरहानपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस जनसंपर्क कर रही थीं तो गली-गली जाकर चूड़ियां बेचने वाली एक युवती ने उत्साहित होकर उनकी कलाई में चूड़ियां पहनाईं.

भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस :भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने शहर के डाकवाड़ी, महर्षिदयानंद वार्ड और राजपुरा वार्ड में धुंआधार प्रचार किया. उन्होंने 2008 से 2018 तक विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. बुजुर्गों के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा. प्रचार के दौरान महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया. कई जगह युवतियों व महिलाओं ने चिटनीस की आरती उतारकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

नेपानगर से भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू :इधर, नेपानगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर खकनार क्षेत्र के शेखपुरा, दाहिंदा सहित अन्य गांवों में प्रचार किया. वह बैलगाड़ी से महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर वोट मांगने पहुंचीं. गांवों में महिलाओं ने उनका स्वागत किया. बैलगाड़ी से प्रचार का अनोखा तरीका देखकर लोग हैरत में पड़ गए. जनता के बीच पहुंची मंजू ने मतदाताओं के हाथ जोड़कर 17 नवंबर को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details