बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदाता होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. इससे पहले मतदाताओं के बीच प्रत्याशियों की अलग-अलग तस्वीरे सामने आ रही हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी अनोखा तरीका अपना रहे हैं. जब बुरहानपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस जनसंपर्क कर रही थीं तो गली-गली जाकर चूड़ियां बेचने वाली एक युवती ने उत्साहित होकर उनकी कलाई में चूड़ियां पहनाईं.
भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस :भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने शहर के डाकवाड़ी, महर्षिदयानंद वार्ड और राजपुरा वार्ड में धुंआधार प्रचार किया. उन्होंने 2008 से 2018 तक विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. बुजुर्गों के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा. प्रचार के दौरान महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया. कई जगह युवतियों व महिलाओं ने चिटनीस की आरती उतारकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया.