बुरहानपुर।जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि नेपानगर तहसील के नवरा वन क्षेत्र के बाकड़ी चौकी पर एक दिहाड़ी कर्मचारी चौकी पर ड्यूटी पर था. इसी दौरान 15 से 20 लोग वहां पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर कर दी. बदमाशों ने वन विभाग के कर्मचारियों की वहां रखी 17 राइफलें लूट लीं.
दो पुलिस दलों का गठन :घटनास्थल चौकी का दौरा करने के बाद एसपी ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने और चोरी किए गए हथियारों की बरामदगी के लिए दो पुलिस दलों का गठन किया गया है. अधिकारियों के अनुसार वन विभाग और पुलिस की टीमें पिछले कुछ दिनों से इलाके में अतिक्रमण हटाने और पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए अभियान चला रही थीं.
Katni Robbery Case: बंदूक के दम पर डकैतों ने लूटा 7 करोड़ का सोना, CCTV के आधार पर नकाबपोशों की तलाश में जुटी पुलिस
शराब ठेकेदार के ऑफिस में 13 लाख की लूट :बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह कॉलोनी में रविवार देर शाम शराब ठेकेदार के ऑफिस में दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर 4 बदमाशों ने कट्टे की दम पर 13 लाख रुपए से अधिक नकदी लूट ली. सूचना मिलने पर प्रभारी एसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव सभी थानों के प्रभारी व जांच एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार को बैंक बंद होने के चलते आधा दर्जन शराब दुकानों का दो दिन का नगद 7 लाख रुपए रखा हुआ था और करीब 5 लाख रुपए नगदी ऑफिस में लाए थे .