बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के पशुपालन व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल का हास्यास्पज बयान सामने आया है. दरअसल रविवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की राज्य के ही एक पुलिसकर्मी जो ASI है, उसने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ओडिशा के घटनाक्रम से जोड़ते हुए मंत्रियों की सुरक्षा पर जब बुरहानपुर के बीजेपी के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, देखो हम दूसरे देश की बात नहीं कर सकते... इतना बोल कर वो वहां से चलते बने. इस बयान की वजह से लोग लोट पोट हो गए और मंत्रीजी हंसी के पात्र बन गए हैं.
मंत्री प्रेम सिंह ने दिया बेतुका बयान: बुरहानपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रदेश के पशुपालन और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल सोमवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होने आए. इसमें मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है या नहीं इस संबंध में समीक्षा बैठक ली गई. वहीं अधिकारी कर्मचारियों को कड़ाई से निर्देशित किया है कि, शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक जरूर पहुंंचे. इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम करे और जो काम में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक से निकलने के बाद दोपहर 1 बजे उन्होंने ऐसी हास्यास्पद बात कही कि मौजूद अफसर, कर्मचारी भी ठहाके लगाने से नहीं चूके.