मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए शुरू किया गया मोबाइल कैफेटेरिया

By

Published : Apr 15, 2020, 8:42 AM IST

बुरहानपुर जिले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तरोताजा करने के लिए मोबाइल कैफेटेरिया शुरू किया गया है, ताकि जवान स्वस्थ रहें और लोगों को संक्रमित होने से बचा सकें.

Mobile cafeteria started for policemen
पुलिसकर्मियों के लिए शुरू किया गया मोबाइल कैफेटेरिया

बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन 3 मई 2020 तक बढ़ाने की घोषणा की है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ी जिम्मेदारी है, जिनके लिए मोबाइल कैफेटेरिया शुरु की गई है.

दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका अब तक रही है. ड्यूटी के दौरान जवानों को तरोताजा करने के लिए पुलिस विभाग ने अपना खुद का मोबाइल कैफेटेरिया शुरू किया है. ये मोबाइल कैफेटेरिया हर दिन तय समय पर निकलता है. जवानों को चाय-काफी पिलाया जाता है.

इस वाहन की एक विशेषता है कि, इसमें माइक लगा हुआ है. इस माइक से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शहर के 4 थाना क्षेत्रों के पाइंट पर जवान 24 घंटे ड्यूटी कर रहे है. इसलिए जवानों को तरोताजा रखने के लिए चलता-फिरता कैफेटेरिया शुरू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details