बुरहानपुर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अचानक निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह पहुंच गए, जहां उन्होंने अफसरों की क्लास ली. साथ ही जनसुनवाई में अनुपस्थित अफसरों पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं जिला अधिकारियों की पुरानी सूची उपडेट नहीं पाए जाने पर अफसरों को जोरदार फटकार लगाई.
विधायक ने अफसरों की लगाई क्लास, नदारद अफसरों पर जताई नाराजगी
बुरहानपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने पहुंचकर अधिकारियों की क्लास लगाई. साथ ही अनुपस्थित रहनेवाले अफसरों पर नाराजगी भी जताई.
बता दें कि जब विधायक ने अधिकारियों की सूची मांगी तो जिन अधिकारियों के तबादले हुए काफी समय हो चुका हैं और उनके स्थान पर नए अधिकारीयों की पदस्थाना कर ज्वाईनिंग हो चुकी है, बावजूद इसके उनकी नामों की सूची अभी तक अपडेट नहीं की गई हैं.
पुराने अधिकारियों के नाम से ही कई विभाग चल रहे हैं, जिसके चलते विधायक ने एडीएम और संयुक्त कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद विधायक ने बारी-बारी से अफसरों की अटेंडेंस ली, जिसमे 22 अफसरों में से सिर्फ 12 ही मौजूद रहे.
वहीं जब इस बारे में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट बनाकर सीएम कमलनाथ को भेंजेगे, ताकि इस पर कार्रवाई की जा. साथ ही जनसुनवाई में पीड़ित और हितग्राहियों की समस्याओं का समय पर निराकरण हो सके. वहीं एडीएम रोमानुस टोप्पो का कहना हैं कि जो भी अधिकारी नदारद पाए गए हैं उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.