डिंडौरी। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शुक्रवार को जिले के प्रसिद्ध ऋणमुक्तेश्वर मंदिर सपरिवार पहुंचे. महाशिवरात्रि के अवसर पर पत्नी और बच्चों के साथ भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंत्री अपने परिवार के साथ भगवान शिव की पूजा के लिए हाथों में कलश लिए लाइन में लगे दिखाई दिए. आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए लग जाता है.
महाशिवरात्रि पर ऋणमुक्तेश्वर मंदिर सपरिवार पहुंचे मंत्री ओमकार सिंह मरकाम
प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री महाशिवरात्रि के अवसर पर परिवार के साथ ऋणमुक्तेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की.
जिले के कुकर्रामठ गांव में स्थित प्रसिद्ध ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन आसपास क्षेत्र सहित दूर-दराज के श्रद्धालु भगवान का जलाभिषेक और दर्शन करने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि यह मंदिर एक स्वामी भक्त कुत्ते की समाधि पर बना हुआ है. कलचुरी कालीन इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग स्थापित है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन जल, भांग, बेलपत्र, दूध, धतूरा, बेर आदि चढ़ाने पर कर्ज से मुक्ति मिलती है, साथ ही हर मनोकामना पूर्ण होती है.
ऋणमुक्तेश्वर मंदिर सपरिवार पहुंचे प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान मंत्री मरकाम ने कहा कि आज भगवान भोलेनाथ का दिन है. मैने भागवान से कामना की है कि जिला सहित प्रदेश और देश समृद्ध और खुशहाल रहें.