मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ियों के दो शोरूम में हुई लाखों की चोरी, CCTV में कैद घटना - एफएसएल टीम

बुरहानपुर में देर रात दो शोरूम में अज्ञात नकाबपोश चोर लाखों रुपए नगदी के साथ जरूरी उपकरणों को ले उड़े. चोरों की करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

Millions stolen in two vehicle showrooms
वाहन शोरूम में हुई लाखों की चोरी

By

Published : Feb 25, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:32 PM IST

बुरहानपुर। शहर के दो शोरूम में देर रात अज्ञात नकाबपोश चोरों ने लाखों रुपए के नकदी के साथ जरूरी उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया. जबकि शिकारपुरा पुलिस थाना शोरूम से कुछ ही मीटर की दूरी पर है, बावजूद इसके चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लाखों रुपए नकदी और जरूरी उपकरणों को ले उड़े. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

वाहन शोरूम में हुई लाखों की चोरी

बता दें कि चोरों ने पहले एक वाहन शोरूम को अपना निशाना बनाया. जहां चोरों को करीब 15 हजार की नकदी मिली, जिसके बाद चोरों ने दूसरे शोरूम को अपना निशाना बनाया, जहां से लगभग 6 से 7 लाख रुपए की नकदी ले उड़े. चोरों की सारी करतूत शोरूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही सीएसपी, शिकारपुरा थाना प्रभारी, गणपति थाना प्रभारी और लालबाग थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम के साथ बारीकी से जांच पड़ताल की गई. हालांकि चोरों की करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें एक चोर टॉर्च लगाकर काउंटर की ओर आता दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा दराज को लोहे की रॉड से खोल रहा है.

सीएसपी बीपी वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही इस चोरी की घटना को सुलझा लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 25, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details