बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर केंद्र सरकार ने देशभर में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए और उससे बचने के लिए चौथे चरण में लॉकडाउन लगाया है, जिसकी वजह से लोग घरों में कैद हैं. वहीं प्रशासन भी लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रहा है, साथ ही पालन करवाने में भी लगा हुआ है. वहीं इस बीच बुरहानपुर के लालबाग कुंडी भंडारा रोड पर रहने वाले सूर्यवंशी परिवार ने ई-पास जारी करवाया है और सरकार के नियमों का पालन करते हुए जगन्नाथ सूर्यवंशी की बेटी मयूरी का विवाह जबलपुर के शुभम से कराया.
ई-पास लेकर ब्याह रचाने पहुंचा दुल्हा, नियमों का पालन कर हुआ विवाह संपन्न
बुरहानपुर के लालबाग कुंडी में सरकार के नियमों का पालन करते हुए एक शादी संपन्न हुई. जिसमें सभी ने लॉकडाउन का पालन किया जिसमें सोशल डिस्टेंस, मुंह पर मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग किया.
जहां सोशल डिस्टेंस, मुंह पर मास्क, सीमित लोगों की मौजूदगी में विवाह किया गया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो कॉलिंग के जरिए रिश्तेदारों से आशीर्वाद लिया. बता दें कि जबलपुर से आए दूल्हे ने जिला प्रशासन से ई-पास के माध्यम से शादी की अनुमति ली, ब्याह रचाने के लिए सीमित लोग पहुंचे, जिसमें सोशल डिस्टेंस, मुंह पर मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग किया गया.
लॉकडाउन के नियमों की वजह से बाकी रिश्तेदार शादी में नहीं आ पाए तो दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रिश्तेदारों से आशीर्वाद लिया. जगन्नाथ सूर्यवंशी ने कहा कि बेटी की शादी धूमधाम से करने का सोचा था, लेकिन वैश्विक महामारी में हो पाना संभव नहीं था, इसलिए सरकार के नियमों का पालन करते हुए विवाह संपन्न हुआ.