बुरहानपुर। जिले के खंडवा रोड स्थित सावित्रीबाई फुले कृषि मंडी में कार्यालय के बाहर मंडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सड़क पर बैठकर भोजन कर विरोध जताया. दरअसल अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, हड़ताल के चौथे दिन इस तरह विरोध प्रदर्शन किया गया.
बुरहानपुरः मंडी समिति अधिकारियों और कर्मचारियों ने सड़क पर किया भोजन, जताया विरोध - अनिश्चितकालीन हड़ताल
बुरहानपुर में मंडी में कार्यालय के बाहर मंडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सड़क पर बैठकर भोजन कर विरोध जताया. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने हमें सड़क पर लाकर रख दिया है, जिसके चलते सड़क पर ही बैठकर भोजन कर सरकार विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
कर्मचारी नेता संतोष दीक्षित का आरोप है कि सरकार ने हमें सड़क पर लाकर रख दिया है, जिसके चलते सड़क पर ही हम बैठकर भोजन कर सरकार विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं, ताकि सरकार को सद्बुद्धि मिले. बता दें कि हड़ताल पर बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और निवेदन किया कि उनकी मांगें जल्द पूरी की जाए. इसके अलावा उन्हें कृषि संचनालय बनाकर राज्य सरकार का कर्मचारी घोषित किया जाए.
इसके साथ ही मंडी कर्मचारियों ने मांग की है कि वेतन भत्ते सहित पेंशन की सुरक्षा भी की जाए गौरतलब है कि करीब 4 दिन से कृषि मंडी समिति के अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जो चरणबद्ध तरीके से लगातार हड़ताल कर रहे हैं.