बुरहानपुर। नेपानगर में वन विभाग की लापरवाही के कारण नेपानगर वन परिक्षेत्र में बेशकीमती सागौन की लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही है. दरअसल रविवार को सुबह 7 बजे नेपा पुलिस ने चांदनी के पास दबिश देकर सागौन के लठ्ठों से भरी एक आइसर जब्त की, जिसमें करीब 20 लाख रुपए के 45 नग सागौन के लठ्ठे भरे हुए थे, जिसे बरामद कर पुलिस थाने लाया गया है.
नेपानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सागौन से भरे ट्रक को किया जब्त
नेपानगर में वन विभाग की लापरवाही के चलते सागौन की लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही थी, जिसके बाद नेपानगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सागौन के लठ्ठों से भरे ट्रक को जब्त किया, वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपानगर वन परीक्षेत्र के आरक्षित कंपार्टमेंट से सागौन के अवैध लठ्ठे भरकर एक वाहन जा रहा है, जानकारी के बाद थाना प्रभारी जीतेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने वाहन का पीछा कर उसे चांदनी गांव के पास रोक लिया, वहीं पुलिस की सूचना पर वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा और पड़ताल की.
इस दौरान वाहन में सवार चालक यूसुफ पिता रशीद निवासी महेश्वर जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.