बुरहानपुर पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी CM, देवेंद्र फडणवीस बोले- कांग्रेसियों को गजनी पिक्चर की तरह भूलने की बीमारी - फडणवीस ने कहा कांग्रेस को भूलने की बिमारी
Deputy CM Devendra Fadnavis In Burhanpur: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को एमपी के बुरहानपुर पहुंचे. यहां सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कांग्रेसियों को भूलने की बीमारी है.
बुरहानपुर। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के समर्थन में रैली में शामिल होने के लिए शाहपुर पहुंचे. रैली के बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को गजनी फिल्म की तरह भूलने की बिमारी है. साथ ही डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी और शिवराज सरकार की तारीफों के कसीदे पढ़ें.
कांग्रेसियों को भूलने की बिमारी: देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा कि एक कांग्रेसी किसी गांव पहुंच गया, वहां बोला आपके गांव में स्कूल, अस्पताल और पुलिया बनाएंगे. इस पर लोग बोले कैसे पुलिया बनाएंगे. हमारे गांव में नदी-नाला कुछ नहीं है. इस पर कांग्रेसी बोला कोई बात नहीं, पहले नदी और नाला बनाएंगे, फिर पुलिया बनाएंगे. इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों को भूलने की बीमारी है. हर भाषण में एक नया आश्वासन देते हैं. इसे वे कभी पूरा नहीं करते हैं. चुनकर आते हैं तो सब भूल जाते हैं. उन्हें अपना घर, परिवार संसार ही नजर आता है. गरीबों का विकास नहीं करते.
कांग्रेस ने नहीं किए कोई वादे पूरे:डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा आप देखिए एमपी में कभी राहुल गांधी तो कभी प्रियंका गांधी आती हैं. कभी कहते हैं, ये कर देंगे वो कर देंगे. कमलनाथ रोज नए आश्वासन देते हैं. उनसे पूछिए आपने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आश्वासन दिए थे. कौन से आश्वासन पूरे किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के राज में गरीबों का विकास हो रहा है. पीएम मोदी ने जिस तरह से गरीबों की सेवा की है. मुझे बताया जा रहा था कि शाहपुर में दो हजार किसानों को प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद मिली है. इससे पहले क्यों नहीं मिली, सरकारे तो इतनी बनी. पहले सरकार बनी थी, तब से नारा दिया जाता था, हर व्यक्ति को छत, रोटी, कपड़ा मिलेगा. साठ साल निकल गए, मोदी को आना पड़ा तब लोगों को छत मिली.
मोदी सरकार की तारीफ की: फडणवीस बोले आज भारत दुनिया में अपनी साख तैयार कर रहा है. आज हम एक नया भारत देख सकते हैं. छह साल में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई है. अर्थव्यवस्था बड़ी होने का अर्थ है, अवसर पैदा होना, रोजगार मिलना, देश की तिजौरी में पैसा आना. कल्याण की योजनाएं बनना, हर गरीब के पास पैसा पहुंचेगा. ये मोदी ने भारत का निर्माण आज करके दिखाया है. जहां-जहां प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रदेश की सरकार भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ी. जहां डबल इंजन की सरकार चली, वहां हमने विकास होते देखा. पिछले समय कुछ डेढ़ साल के लिए कमलनाथ की कांग्रेस की सरकार देखी, उन्होंने प्रदेश का सत्यानाश कर दिया.