मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलॉक 1.0 में भी नहीं खुला मां इच्छा देवी मंदिर, दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है नुकसान - burhanpur news

जहां ऑनलॉक 1.0 में प्रदेश में लगभग सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. वहीं बुरहानपुर में अतिप्राचीन मां इच्छा देवी मंदिर को अभी तक खोलने की अनुमति नहीं मिली है. जिससे मंदिर परिसर में स्थित दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Maa Desha Devi Temple
मां इच्छा देवी मंदिर

By

Published : Jun 18, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 2:26 PM IST

बुरहानपुर। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में धार्मिक स्थलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया था. हालांकि ऑनलॉक 1.0 में कई धर्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम इच्छापुर में स्थित साढ़े चार सौ साल पुराने अति प्राचीन मां इच्छा देवी मंदिर को अभी तक खोलने की अनुमति नहीं मिली है.

नहीं खुला मां इच्छा देवी का मंदिर

बता दें कि मां इच्छा देवी मंदिर अतिप्राचीन होने के चलते लाखों श्रद्धालु यहां माता के दर्शन करने पहुंचते हैं. इसके अलावा नवविवाहित दंपति भी सुखी वैवाहिक जीवन की कामना लेकर आशीर्वाद लेने और दर्शन करने आते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के सभी मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दी है. जिसके चलते लाखों भक्त माता के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

मां इच्छा देवी मंदिर परिसर में पूजा सामग्री की दर्जनों दुकाने हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद होने के चलते दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा रहा है. करीब 3 माह से दुकानें भी बंद हैं. बता दें कि चैत्र नवरात्र में यहां 3 दिवसीय मेला का आयोजन होता है, जिसमें ना केवल जिले से बल्कि अन्य प्रदेशों से भी लाखों श्रद्धालु मां इच्छा देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचते थे, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वे भी आयोजित नहीं हो पाया. जिसके दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ा.

Last Updated : Jun 18, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details