बिजली विभाग की लापरवाही से गई लाइनमैन की जान. परिजनों ने जमकर किया हंगामा - बुरहानपुर बिजली विभीग की लापरवाही
बिजली विभीग की लापरवाही से परिवार ने अपना बेटा खो दिया. बिजली विभाग के लाइनमैन स्वयं काम ना करके ठेकेदारी के कर्मचारियों से जोखिम भरा काम करवाते हैं. पावर सप्लाई काटे बिना ही उसे खंभे में चढ़ा दिया.
बुरहानपुर। जिलें के नेपानगर मे बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. नेपानगर तहसील क्षेत्र के डाभियाखेड़ा में आने वाले ग्राम हैदरपुर मे मेन लाइन पर काम करने गए योगेश पाटिल की करंट लगने से मौत हो गई है.
परिजनों ने नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे शव को रखकर जमकर हंगामा किया और बिजली विभाग के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. मृतक के परिजनों ने शव को डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को हाथ नहीं लगाने दिया.