बुरहानपुर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच मध्यप्रदेश में राज्य सरकार के निर्देश पर खरीदी केंद्र शुरू किए गए, जिसके चलते बुरहानपुर की रेणुका कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी की जा रही है. यहां किसानों की चना उपज निंबोला सोसायटी और सिरपुर सोसायटी के माध्यम से खरीदी की जा रही है.
वहीं इन दोनों खरीदी केंद्र पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है, जहां किसानों से दुर्व्यवहार के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराया जा रहा है, जबकि देश के प्रधानमंत्री से लेकर अधिकारियों तक इसका पालन कराने के निर्देश दे रहे हैं, बावजूद इसके यहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.