बुरहानपुर। खकनार विकासखंड क्षेत्र में डोईफोड़िया पंचायत के मातापुर गांव में तालाब कार्य में मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों ने काम करने के समय में बदलाव की मांग की थी. लेकिन मजदूरों ने मांग पूरी नहीं होने पर पंचायत सचिव के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
बुरहानपुर : मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों का हंगामा - डोईफोड़िया पंचायत
बुरहानपुर में मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों ने काम करने के समय में बदलाव नहीं होने को लेकर पंचायत सचिव के खिलाफ नारेबाजी की.
ग्रामीण पिछले 15 दिनों से यहां काम कर रहे थे. मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे सुबह 7 बजे से काम पर जाते हैं और दोपहर 2 बजे के बाद ही छुट्टी मिलती है, जबकि नौतपा के चलते तेज धूप पड़ रही है. तेज धूप में काम करने में काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सभी मजदूरों ने आज सचिव के सामने मांग रखी की उन्हें 1 बजे तक छुट्टी दी जाए, लेकिन सचिव ने बात नहीं सुनी. जिसके बाद काम कर रहे 300 मजदूरों ने काम बंद कर दिया.
मजदूर राहुल पवार ने बताया कि क्षेत्र की सभी पंचायतों ने भीषण गर्मी के मद्देनजर मजदूरों से 1 बजे तक ही काम करवाया जा रहा है, लेकिन डोईफोड़िया पंचायत में सचिव की मनमानी के चलते मजदूरों से 2 बजे तक काम लिया जा रहा है. जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.