बुरहानपुर। रेणुका कृषि उपज मंडी में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम्माल उनसे छनाई के लिए ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं, जिससे किसान खासे नाराज हैं. किसानों का कहना है कि हम्माल छनाई के लिए मनचाही रकम ले रहे हैं.
बुरहानपुरः काम का ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं हम्माल, किसानों में नाराजगी - मंडी
बुरहानपुर की रेणुका कृषि मंडी में हम्माल किसानों से छनाई की दर से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं, जिससे किसान खासे नाराज हैं. वहीं प्रबंधकों ने किसानों के आरोपों को निराधार बताया है.
बुरहानपुर में किसान हुए नाराज
किसानों से प्रति क्विंटल 25 रूपए छनाई के लिए जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि पहले 10 रुपये लिए जाते थे, लेकिन अब हम्माल मनमानी करते हुए उनसे ज्यादा रकम वसूल रहे हैं. किसानों को अपनी उपज बेचने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं समिति प्रबंधक ने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं. उच्च अधिकारियों से बात करके दर चार्ट लगाया जाएगा, जिससे किसानों को असुविधा नहीं होगी.