बुरहानपुर। खकनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 देसी पिस्टल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये अवैध हथियारों की खेप उत्तर प्रदेश के मथुरा ले जा रहे थे. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टीम को 10 हजार रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
18 देसी पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, खकनार से मथुरा ले जा रहे थे आरोपी
बुरहानपुर की खकनार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हए 18 देसी पिस्टलों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री के लिए मशहूर खकनार थाना क्षेत्र के पचौरी गांव से मथुरा तक अवैध हथियार भेजे जा रहे हैं, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए 18 देसी पिस्टलों की खेप ले जा रहे दो आरोपियों को डोई फोड़िया के पास यात्री प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया है, जबकि पिस्टल बेचने वाला फरार है. बरामद पिस्टलों की कीमत पुलिस ने 3 लाख 60 हजार रुपये आंकी है.
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिस्टलों की डिलीवरी पचौरी गांव निवासी विनोद पिता बराड़ ने जंगल में की थी. इसके अलावा उसने इन्हें डोई फोड़िया तक आने के लिए बाइक भी उपलब्ध कराई थी. जहां से उन्हें बुरहानपुर तक बस के जरिए पहुंचना था, लेकिन पुलिस ने पहले ही इन्हें डोईफोड़िया में धर दबोचा.