कानबाई माता की शोभा यात्रा में जमकर थिरके मराठी समाज के लोग, ढपली की थाप पर गाये गीत
बड़े ही उल्लास के साथ कानबाई माता की शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें मराठी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. माता के लिए गाए भजन और की अमन-चैन की प्रार्थना की.
बड़े ही उल्लास के साथ निकाली गई कानबाई माता की शोभा यात्रा
बुरहानपुर। जिले में कानबाई माता की शोभा यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई. मराठी समाज के स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर ढपली की थाप पर माता के गीत और भजन गाए. इस समाज में कानबाई माता का विशेष महत्व है.