मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह पर बरसे कमलनाथ, सौदेबाजी से उपचुनाव कराने का लगाया आरोप - Nepanagar by election

नेपानगर में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में वोट मांगने के लिए कमलनाथ नेपानगर पहुंचे, जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित हुए शिवराज पर सौदेबाजी से उपचुनाव कराने का आरोप लगाया.

Congress leader Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Oct 20, 2020, 12:20 AM IST

बुरहानपुर।नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है, जहां एक ओर भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं वहीं कांग्रेस ने भी अपना तूफानी प्रचार शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में वोट मांगने के लिए कमलनाथ नेपानगर पहुंचे, जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता द्वारा चुनी गई कांग्रेस की सरकार को गिराकर नोटों की सरकार बनाई है.

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

बीजेपी ने अंबेडकर के सपनों को तोड़ा

कमलनाथ ने कहा कि डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ने हमें दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया है, इसमें जनता के हित को देखते हुए कई प्रावधान भी शामिल है,ं जिसमें किसी जनप्रतिनिधि की मृत्यु होने पर उपचुनाव का प्रावधान भी शामिल था, लेकिन डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि राजनैतिक दल के नेता इसका दुरुपयोग कर सौदेबाजी से उपचुनाव भी कराए जाएंगे.

सीएम शिवराज पर साधा निशाना

कमलनाथ ने कहा कहा कि किसानों की कर्ज माफी और घरेलू बिजली बिल 100 रुपये करके उन्होंने कोई पाप तो नहीं किया था, वृद्धा पेंशन डबल की, पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के सृजन उपलब्ध कराएं, जबकि 2018 में कांग्रेस को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर वन प्रदेश सौंपा गया था. उन्होंने कहा हमने माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाएं लेकिन शिवराज को ये मंजूर नहीं था.

मुंबई जाएं शिवराज

कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कमलनाथ कोका कोला पीते हैं, 'हां मैं कोका कोला पीता हूं, क्या क्या मेरे कोका कोला बंद कर देने से क्या किसानों की आत्महत्याए बंद हो जाएगी, शिवराज सिंह चौहान बड़े कलाकार उन्हें राजनीति की बजाय मुंबई जाना चाहिए, वहां सलमान खान और शाहरुख खान से एक्टिंग में मुकाबला करेंगे तो मध्यप्रदेश का नाम तो रोशन होगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details