बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में उपचुनावों में बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सचिव और एमपी बीजेपी की सह प्रभारी पंकजा मुंडे चुनाव प्रचार करने खंडवा पहुंचे. खंडवा के खकनार और दर्यापुर में दोनों ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पंकजा मुंडे ने मराठी भाषा की कोरकु बोली में भाषण दिया.
पंकजा मुंडे ने जनसभा को किया संबोधित
कार्यक्रम के दौरान पंकजा मुंडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'आप खुश किस्मत हो आपके प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. महाराष्ट्र में बाढ़ के दौरान लोगों ने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार नहींं होने की कमी महसूस की.' वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से तुलसी सिलावट की तारीफ करते हुए कहा कि 'तुलसी सिलावट पार्टी में ऐसी मेहनत करते हैं कि हमें लगता है कि हम बीजेपी में नए नए हैं.'