बुरहानपुर।जम्बुपानी के गढ़ी फाल्या में रास्ता नहीं होने के कारण एक गर्भवती महिला को उसके परिजनों ने लकड़ी की झोली में लादकर अस्पताल ले गए थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने 12 अप्रैल को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच टीम को गांव में भेजा और गांववालों से पूरी जानकारी जुटाई. जिसके बाद यहां पक्का रास्ता बनाए जाना सुनिश्चित किया जाएगा. इसे लेकर अब ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
खबर का असर: कलेक्टर के आदेश पर जांच दल पहुंचा गढ़ी फाल्या - Garhi Faliya
गांव में पक्की सड़क नहीं होने के कारण एक गर्भवती महिला को उसके परिजन लकड़ी झोली में लादकर अस्पताल ले गए थे.
![खबर का असर: कलेक्टर के आदेश पर जांच दल पहुंचा गढ़ी फाल्या investigation team reached Garhi Falya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11387277-thumbnail-3x2-img.jpg)
कलेक्टर के आदेश पर जांच दल पहुंची गढ़ी फाल्या
कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर पटवारी, कोटवार, राजस्व विभाग सहित वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई. जांच के बाद रिपोर्ट को कलेक्टर को सौंपा गया. इस गांव में 40 मकान हैं, यहां से आने-जाने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.