बुरहानपुर। शहर के व्यापारियों और उद्योगपतियों ने चीनी माल से तोबा कर ली है. हाल ही में गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के बाद देशभर में आक्रोश है. इसी कड़ी में जिला के व्यापारियों और उद्योगपतियों ने चीनी पावरलूम और मशीनरी का उपयोग नहीं करने का फैसला लिया है. बता दें जिले में व्यापारियों और उद्योगपतियों ने पहले ही चीन से सूत खरीदना बंद कर दिया था.
भारतीय मशीन से करेंगे काम
बुरहानपुर में प्रदेश की ज्यादातर पावरलूम संचालित होती है, जिससे कपड़े तैयार किए जाते हैं. अभी तक कम लागत वाली चीनी मशीनों का उपयोग कर जिले में बुनकर और उद्योगपति कपड़े का बनाते थे, लेकिन अब बुनकर और उद्योगपतियों ने भारत में निर्मित मशीनरी पर ही कपड़ा तैयार करने का फैसला लिया है. बता दें प्रदेश में अधिकांश पावरलूम बुरहानपुर में ही संचालित होते हैं. यहां रोजाना हजारों मीटर कपड़ा तैयार किया जाता है, जिसके चलते इस व्यवसाय से लाखों लोग जुड़े हैं जो अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.