मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग की हालत खस्ताहाल, वाहन चालक परेशान

By

Published : Jul 13, 2020, 2:45 AM IST

बुरहानपुर से गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग इन दिनों अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है. लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं होने के चलते सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.

indore-ichhapur-highway-is-getting-worse-in-burhanpur
इंदौर-ईच्छापुर राजमार्ग की हालत बदतर

बुरहानपुर। जिले से होकर गुजरने वाला इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग की हालत इन दिनों बदतर है. आलम यह है कि वाहन चालक अब यहां से गुजरने में कतरा रहे है. राजमार्ग की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं. जिससे कई लोगों की जान भी चली गई है.

करीब तीन साल पहले तक इस इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग से वाहन चालक बेझिझक किसी रुकावट के गुजरते थे, लेकिन निजी ग्रुप का ठेका खत्म होने के बाद शासन ने इस राजमार्ग से मुंह मोड़ लिया है. लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं हो पाया है, जिसके चलते सड़क उखड़ चुकी हैं. वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. एसडीएम काशीराम बड़ोले का कहना है कि संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी. जल्द राजमार्ग को दुरूस्त करने की कार्रवाई की जाएंगी, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details