मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग बंद, पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया - बुरहानपुर न्यूज

भारी बारिश चलते इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर हॉस्पिटल के सामने पुलिया का हिस्सा अचानक धंस गया, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, पुलिया धंसने से राजमार्ग बंद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने पूरा रूट डायवर्ट किया.

भारी बारिश के चलते इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग बंद

By

Published : Jul 29, 2019, 5:54 PM IST

बुरहानपुर । 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग स्थित निमाड़ हॉस्पिटल के सामने का पुलिया का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जैसे ही प्रशासन को खबर लगी तो यातायात विभाग के जवानों को भेजकर यातायात व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए, साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही रेणुका कृषि उपज मंडी परिसर से होकर मोहम्मदपुरा से कर दी गई है.

भारी बारिश के चलते इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग बंद
प्रदेश में अभी बारिश पहले दौर में ही और ऐसे में जगह-जगह से सड़क,पुलिया और नाले- नालियों के टूटने की खबर आना शुरू हो गई है. ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर में सामने आया है. जहा इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग स्थित निमाड़ हॉस्पिटल के सामने का पुलिया का एक हिस्सा अचानक धंस गया. पुलिया धंसने से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब इस संबंध में एसडीएम काशीराम बडोले से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भारी वाहनों का आवागमन डायवर्ट किया गया है जिससे वाहन आसानी से आना-जाना कर रहे हैं, इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को पुलिया को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details