बुरहानपुर। वार्ड आरक्षण के बाद नगर निगम के चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टियों ने भी चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. विधायक ने इसके लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. दरअसल उन्होंने 48 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों को भी चिन्हित कर लिया हैं. बुरहानपुर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है, लिहाजा अल्पसंख्यक वर्ग की महापाौर पद के लिए आधा दर्जन महिला उम्मीदवारों की पैनल तैयार कर ली है. इस रणनीति से कांग्रेस को नुकसान जबकि बीजेपी को फायदा पहुंच सकता है.
नगर निगम चुनाव चुनाव की तैयारी
नगर निगम चुनाव के लिए बुरहानपुर महापौर पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हो गया है. जिसके बाद से कांग्रेस बीजेपी और अन्य दलों ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भला कैसे पीछे रह सकते है. विधायक शेरा ने भी नगर निगम महापौर और वार्डों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अपनी सक्रीयता तेज कर दी है.