मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, 48 वार्डों में प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान - निकाय चुनाव की तैयारी

नगर निगम चुनाव के लिए बुरहानपुर महापौर पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हो गया है. जिसके बाद निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Thakur Surendra Singh Shera
ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा

By

Published : Dec 23, 2020, 12:15 PM IST

बुरहानपुर। वार्ड आरक्षण के बाद नगर निगम के चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टियों ने भी चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. विधायक ने इसके लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. दरअसल उन्होंने 48 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों को भी चिन्हित कर लिया हैं. बुरहानपुर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है, लिहाजा अल्पसंख्यक वर्ग की महापाौर पद के लिए आधा दर्जन महिला उम्मीदवारों की पैनल तैयार कर ली है. इस रणनीति से कांग्रेस को नुकसान जबकि बीजेपी को फायदा पहुंच सकता है.

निर्दलीय विधायक का ऐलान

नगर निगम चुनाव चुनाव की तैयारी
नगर निगम चुनाव के लिए बुरहानपुर महापौर पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हो गया है. जिसके बाद से कांग्रेस बीजेपी और अन्य दलों ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भला कैसे पीछे रह सकते है. विधायक शेरा ने भी नगर निगम महापौर और वार्डों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अपनी सक्रीयता तेज कर दी है.

विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा का एलान

निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के अनुसार 48 वार्डों में अच्छी छवि और शहर विकास की समझ रखने वाले निर्दलीय पार्षदों को मैदान में उतारा जाएगा. साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग की 6 महिला उम्मीदवारों की पैनल बनाई गई है. उनमें से एक प्रत्याशी को महापौर का चुनाव लड़ाया जाएगा. उन्होने यह भी संकेत दिया महापौर प्रत्याशी के लिए अल्पसंख्यक वर्ग में सहमति नहीं बनी और जनता कहेगी तो उनके परिवार की किसी महिला को महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details