मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: केला किसानों की बढ़ी मुश्किलें, नहीं मिल रहा सही दाम - agriculture mandi commitee burhanpur

बुरहानपुर के केला किसानों को केले के वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं. जहां ईद के दौरान केले के दाम 1500 से 2000 के बीच थे वो अब घटकर 200 रुपये प्रति क्लिंटल परल आ गए है.

burhanpur

By

Published : Jun 14, 2019, 4:54 PM IST

बुरहानपुर। केले की खेती करने वाले किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहा है. व्यापारियों के मुताबिक, बाजार में इसकी कम डिमांड के चलते भाव काफी नीचे आ गए है. केले के कम दामों के चलते फल मंडी समिति को भी कम शुल्क प्राप्त हो रहा है.

केले के कम दाम से परेशान किसान

कृषि मंडी समिति सचिव के अनुसार केले के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. बुरहानपुर में केले का दाम कुछ दिन पहले 15 सौ से 2 हजार के बीच था जो घटकर 2 सौ से एक हजार रुपये पर पहुंच गया है. जिससे मण्डी समिति को 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. आलम यह है कि केले की फसल से किसानों की पूंजी भी नहीं निकल पा रही है.

15 सौ से घटकर 2 सौ रुपये प्रति क्विंटल पहुंचे केले के भाव
मांग की कमी के चलते मण्डी को 2 करोड़ रुपये के शुल्क का नुकसान
किसानों के सामने खड़ी हुई आजीविका की समस्या
ईद के दौरान देशभर में थी केले की भारी मांग
ईद के बाद केले की मांग में आई भारी कमी
आंधी तूफान से केले की फसल को हुई भारी नुकसान
सिंचाई में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं किसान
बुरहानपुर का केला देशभर में होता है सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details