बुरहानपुर।जिले में दो संस्थानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. जिसमें पहला छापा आलमगंज स्थित टेक्सटाइल्स व्यवसायी रवि पोद्दार के तीन ठिकानों पर पड़ा. जिसमें बेटी मिल्स, हनुमान साइजिंग, राधा कृष्ण टेक्सटाइल्स मौजूद हैं. वही दूसरा छापा उपनगर लालबाग के अक्षय जीवन के यहां पर पड़ा. छापामार कार्रवाई में खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी जिले के आयकर अधिकारी मौजूद थे. जहां अहम दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई.
बुरहानपुर में आयकर विभाग ने की छापामार कार्रवाई, दस्तावेजों की हुई जांच पड़ताल - टैक्स चोरी
बुरहानपुर में आयकर विभाग ने दो संस्थानों पर छापामार कार्रवाई की हैं. दरअसल इन संस्थानों से लगातार टैक्स चोरी की शिकायतें आ रही थी.
आयकर विभाग ने की छापामार कार्रवाई
बता दें कि इन संस्थानों पर टैक्स चोरी की शिकायतें आ रही थी. जिसके आधार पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. फिलहाल अभी कोई भी आयकर अधिकारी इस पर चर्चा करने से बच रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के अंत तक लाखों के टैक्स चोरी के खुलासे हो सकते हैं.
Last Updated : Mar 4, 2020, 8:18 PM IST