बुरहानपुर।लालबाग थाना क्षेत्र के बहादरपुर रोड स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञातों बदमाशों ने बीती देर रात पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश करीब 40 हजार रुपए की नगदी ले उड़े. बदमाशों का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है.
बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट कर लूटे 40 हजार रुपए, CCTV में कैद हुई घटना - सीसीटीवी में कैद घटना
बुरहानपुर में लालबाग थाना क्षेत्र के बहादरपुर रोड स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञातों बदमाशों ने बीती देर रात पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम दिया. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी वीडियो में बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही लालबाग पुलिस ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अलग-अलग क्षेत्रो में लूट में शामिल आरोपियों के घर जाकर आरोपियों की शिनाख्त कर रही है. बुरहानपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे बेधड़क वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, अब देखना होगा कि जिले की पुलिस क्राइम से निपटने के लिए क्या कार्रवाई करती है.