मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में ईटीवी भारत की खबर का असर, रेलवे स्टेशन पर तैनात की गई मेडिकल टीम - जनता कर्फ्यू

बुरहानपुर में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिसमें रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम नही होने पर खबर प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात कर दी.

impact of ETV bharat news in Burhanpur
रेलवे स्टेशन पर तैनात हुई मेडिकल टीम

By

Published : Mar 22, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 7:36 PM IST

बुरहानपुर। जिले में चंद घंटों में ही ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. दरअसल जनता कर्फ्यू के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम उपलब्ध नहीं होने की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई. खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात कर दी. जिसके बाद बाहर से आ रहे यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच रेलवे स्टेशन पर ही की जा रही हैं.

रेलवे स्टेशन पर तैनात हुई मेडिकल टीम

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है, जिसको देखते हुए WHO ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जानी हैं, लेकिन बुरहानपुर के रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम नहीं होने के चलते पुलिस को काफी मशक्कत कर बाहर से आए यात्रियों को डायल हंड्रेड और ऑटो रिक्शा के सहारे जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

जिसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल टीम तैनात की है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details