बुरहानपुर।जिले में अवैध रेत खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि, नदी के घाटों से रेत चोरी करके धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा है. इसमें ठेकेदार पर ट्रैक्टर चालकों से एक हजार से लेकर 15 सौ रुपए तक की एंट्री शुल्क लेकर अवैध रूप से रेत का खनन करवाने का आरोप है. जबकि खनिज विभाग से कोई रॉयल्टी बुक नहीं दी गई है और ना ही अभी घाटों को हैंडओवर किया गया है.
बुरहानपुर में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन का खेल, जिला प्रशासन ने मूंदी आंखें - Sand theft in Rajghat of Tapti River
बुरहानपुर में अवैध खनन के खेल खुलेआम चल रहा है, खनन माफिया एक हजार से लेकर 15 सौ रुपए प्रति ट्रैक्टर एंट्री शुल्क वसूल रहे हैं. जबकि खनिज विभाग की तरफ से ना तो कोई रॉयल्टी बुक दी गई है और ना ही अभी घाटों को हैंडओवर किया गया है.
ताजा मामला ताप्ती नदी के राजघाट का है. जहां अवैध रेत खनन का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. मामले की हकीकत जानने जब मीडिया मौके पर पहुंची, तो खनन माफिया और ठेकेदार के लोग मौके से फरार हो गए. वहीं जब कुछ पीड़ित लोगों ने फोन पर इसकी शिकायत कलेक्टर राजेश कुमार कौल से की. जिस पर उन्होंने इसे अवैध बताते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जिस प्रकार से रेत का अवैध खनन दिन-दहाड़े धड़ल्ले से किया जा रहा है. उसमें खनिज विभाग के कर्मचारियों की मिलाभगत हो सकती है. जिसके चलते हमने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी काशीराम बड़ोले से इस मामले को लेकर सवाल किया. जिसमें उन्होंने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करने की बात कही है.