मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाम ढलते ही होटल, ढाबों पर परोसी जा रही शराब, कार्रवाई से बच रहा आबकारी विभाग - होटलों और ढाबों पर अवैध शराब का कारोबार

बुरहानपुर में आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते होटलों और ढाबों पर अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. इन मामलों में शिकायत आने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने की बात कही है.

होटल, ढाबों पर परोसी जा रही शराब

By

Published : Jun 19, 2019, 5:48 PM IST

बुरहानपुर। जिले में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि शहर के होटलों से लेकर ढाबों तक खुलेआम अवैध शराब परोसी जा रही है. वहीं आबकारी विभाग सुस्त है. बता दें कि आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते होटलों और ढाबों पर अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सख्त कार्रवाई की बात कही है.

शाम ढलते ही होटल, ढाबों पर परोसी जा रही शराब.

यह है मामला -

  • बुरहानपुर जिले में सड़क किनारे स्थित होटलों और ढाबों पर जमकर अवैध शराब परोसी जा रही है.
  • आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
  • शाम ढलते ही होटलों और ढाबों पर अवैध शराब के जाम छलकने लगते हैं.
  • आबकारी विभाग इन पर नकेल कसने के बजाए होटलों और ढाबा संचालकों पर कार्रवाई करने से बच रहा है.
  • विभाग अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करने में नाकाम नजर आ रहा है.
  • पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऐसे होटल और ढाबा संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details