मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: अवैध नल कनेक्शन काटने के आदेश, लोगों ने किया विरोध - mp

गणपति थाना क्षेत्र के सिंधीपुरा में अवैध नल कनेक्शन को लेकर कार्रवाई की गई जिसका लोगों ने विरोध किया.

अवैध नल कनेक्शन काटने का आदेश

By

Published : Jun 12, 2019, 7:06 PM IST

बुरहानपुर। निगमायुक्त ने निगम कर्मचारियों और जल विभाग के अधिकारियों को अवैध नल कनेक्शनों को काटने के निर्देश दिए हैं. लेकिन जैसे ही नल कनेक्शन काटने का काम शुरु हुआ कर्मचारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

अवैध नल कनेक्शन काटने का आदेश
⦁ जल संकट को लेकर हंगामा. ⦁ कमिश्नर भगवानदास भूमरकर ने राइजिंग लाइन से लिए गए अवैध नल कनेक्शनों को काटने का आदेश दिया.⦁ आदेश मिलते ही गणपति थाना क्षेत्र के सिंधीपुरा में निगम अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे.⦁ नल काटने के कार्य का लोगों ने विरोध किया.⦁ लोगों ने कहा कि प्लंबर ने 6 हजार रुपये लेकर कनेक्शन दिए हैं.⦁ यह प्लंबर नगर निगम के नहीं थे, बल्कि बाहरी प्लंबरों ने अवैध रूप से प्रत्येक कनेक्शनधारी से 6-6 हजार रुपये लेकर कनेक्शन दिए थे.⦁ पुलिस बल को देखकर लोग शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details