बुरहानपुर। राजपुरा बालिका छात्रावास की तत्कालीन वार्डन नफीसा अंसारी को कलेक्टर राजेश कुमार कौल के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है. दरअसल तत्कालीन वार्डन पर भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगे थे, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला परियोजना समन्वयक से जांच कराई. जांच में नफीसा अंसारी को भ्रष्टाचार करना पाया गया. जिसके चलते उन्हें निलंबित किया हैं.
बुरहानपुर : भ्रष्टाचार के मामले में छात्रावास वार्डन निलंबित, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई - Warden Nafisa Ansari suspended
बुरहानपुर के राजपुरा बालिका छात्रावास की तत्कालीन वार्डन नफीसा अंसारी का भ्रष्टाचार में लिप्त होने का मामला सामने आया है. जिसमें कलेक्टर राजेश कुमार कौल के निर्देश पर वार्डन को निलंबित कर दिया गया है.
भ्रष्टाचार के मामले में छात्रावास वार्ड को किया निलंबित
कलेक्टर से की शिकायत
आरटीआई कार्यकर्ता डॉक्टर सूर्यकांत उर्फ आनंद दीक्षित और अनवर बेग ने कलेक्टर से शिकायत की थी, शिकायत करने के बाद जांच में नफीसा अंसारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है. साथ ही एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया है.
Last Updated : Feb 27, 2020, 1:52 PM IST