Road Accident Burhanpur इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, कई घायल
MP के बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. शाहपुर के पास पिकअप और अप्पे (ऑटो) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है, साथ ही कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. Road Accident Burhanpur
बुरहानपुर। बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और कई घायल बताए जा रहे हैं. हादसा शाहपुर के पास हुआ, जिसमें पिकअप और अप्पे (ऑटो) की आमने-सामने की भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है. मृतकों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है. बुरहानपुर की शाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है.