बुरहानपुर। नेपानगर तहसील में लॉकडाउन के दौरान निरतंर जरूरतमंदों की सहायता करने वाली 'हेल्प द पुअर ग्रुप' संस्था की टीम अब बैंक के बाहर लाइन लगाकर तप्ती धूप में खडे हुए बुजूर्ग महिलाओं की मदद में जुट गई है. इन बुजूर्ग महिलाओं को रोजाना चाय, नाश्ते का प्रबंध करवाया जा रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है. टीम के सदस्य रोजाना किसी ना किसी तरीके से बैंक में आ रहे और हितग्राहियों की मदद कर रहे हैं, ताकि इन्हे कोई परेशानी नहीं हो पाए.
बुरहानपुर: नेपानगर की 'हेल्प द पुअर ग्रुप' संस्था कर रही हितग्राहियों की मदद - Help the Poor Group
बुरहानपुर की नेपानगर तहसील में सरकारी योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद के चलते शहर में बैंकों के बाहर हितग्राहियों की लाइन सुबह से लग रही है. शहर की हेल्प द पूअर ग्रुप संस्था बैंक में लाइन लगाए हितग्राहियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर उनकी मदद कर रही है.
![बुरहानपुर: नेपानगर की 'हेल्प द पुअर ग्रुप' संस्था कर रही हितग्राहियों की मदद Helping the Poor Group is helping the beneficiaries standing outside the bank in burhanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7211961-989-7211961-1589547739314.jpg)
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केन्द्र सरकार ने 22 मार्च से लॉकडाउन लगाया है. जिससे गरीब तबके के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए जनधन योजना, पेंशन योजना, जॉब कार्ड योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा मदद की जा रही है. लेकिन इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए गरीबों को कई मशक्कत का सामना करना पड रहा है.
नेपानगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास रोजाना दूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पैसा निकालने पहुंच रहे हैं. कई ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं जनधन योजना 500 रूपए खाते से निकालने के लिए सुबह से ही आकर बैक के सामने नंबर लगा रही हैं. ताकि दिन भर धूप में खड़े ना रहना पड़े, कई किलोमीटर दूर से आकर सुबह 5 बजे से भूखे, प्यासे लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जिनकी मदद के लिए संस्था आगे आई है.