बुरहानपुर। जिले में जल संकट को देखते हुए स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी लोगों ने पानी नहीं सहेजा तो आने वाले दिनों में दिक्कत और बढ़ जाएगी. हालात इस कदर बिगड़ सकते हैं कि लोगों को जिले से पलायन करना पड़ सकता है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन ने पानी बचाने के लिए आगामी 5 वर्ष की योजना तैयार की है. योजना में इन बातों पर जोर दिया गया है.
⦁ नए मकान का नक्शा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और फलदार पौधा लगाने की शर्त पर ही पास होगा.
⦁ जिन किसानों के पास 10 एकड़ भूमि है. उन्हें कृषि भूमि के 10% हिस्से में तालाब बनवाना होगा.