मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल संकट से निपटने के लिए योजना तैयार, हार्वेस्टिंग सिस्टम और पौधारोपण करने पर नक्शा होगा पास - 5 year plan to save water in Burhanpur

बुरहानपुर में लोग जल संकट से परेशान हैं. इसे लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी प्रेस वार्ता में चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी हमने पानी को नहीं सहेजा तो आने वाले दिनों में जिले से पलायन करने तक की नौबत आ सकती है. हालांकि प्रशासन ने पानी बचाने के लिए आगामी 5 वर्ष के लिये योजना तैयार की है.

MLA Surendra Singh

By

Published : Jun 17, 2019, 8:31 PM IST

बुरहानपुर। जिले में जल संकट को देखते हुए स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी लोगों ने पानी नहीं सहेजा तो आने वाले दिनों में दिक्कत और बढ़ जाएगी. हालात इस कदर बिगड़ सकते हैं कि लोगों को जिले से पलायन करना पड़ सकता है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन ने पानी बचाने के लिए आगामी 5 वर्ष की योजना तैयार की है. योजना में इन बातों पर जोर दिया गया है.

विधायक सुरेंद्र सिंह प्रेस वार्ता में

⦁ नए मकान का नक्शा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और फलदार पौधा लगाने की शर्त पर ही पास होगा.

⦁ जिन किसानों के पास 10 एकड़ भूमि है. उन्हें कृषि भूमि के 10% हिस्से में तालाब बनवाना होगा.

⦁ सतपुड़ा की पहाड़ियों में बड़ी मात्रा में पौधारोपण किया जायेगा.

⦁ शहर से गुजरने वाली ताप्ती नदी, उतावली नदी और दूसरी छोटी नदियों में छोटे डैम बनाए जाएंगे.

⦁ जिला पंचायत और कलेक्टर कार्यालय से स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएंगे.

सुरेंद्र सिंह ने पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जल संरक्षण व संवर्धन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए. जिसके चलते आज हमें जल संकट से जूझना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details