बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में करीब एक घंटा हुई तेज बारिश से किसानों के चहरे खिल उठे. किसानों ने अपने खेतों में फसलों के बीच बैलों से कुलपिया निकलने का काम करते देखा गया. क्षेत्र में बारिश हो जाने से किसानो ने मुस्कुराते हुए अपने खेत मे जाकर फसलो में खेती का काम निपटाया.
नेपानगर के गांव चांदनी के किसान विनोद देशमुख ने बताया कि क्षेत्र में शनिवार को तेज बारिश होने से हमें बहुत राहत मिली है. करीब 15 पहले खेत मे ज्वार और सोयाबीन की बोवनी कर दी थी. लेकिन बारिश नहीं होने से बहुत चिंता हो रही थी. कई किसान भाइयों की फसल तो अंकुरित ही नहीं हो पाई थी. यदि बारिश नहीं होती तो फिर से बोवनी करनी पड़ती. लेकिन बारिश हो जाने से हम किसानों की चिंता दूर हो गई है. अब दूसरी बची हुई फसलों की बोवनी का काम कर सकते हैं.