मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेपानगर में हुई जमकर बारिश, खिले किसानों के चेहरे - सोयाबीन की बुआई

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में बारिश होने से क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई. दो हफ्ते पहले हुई तेज बारिश के बाद किसानों ने अपने खेतों में सोयाबीन, केला और ज्वार की फसलों की बोवनी की थी, जो पानी के बिना सूख रहे थे, फिलहाल हुई बारिश से किसानों को राहत मिली है.

Farmers blossom due to rain in Nepanagar
नेपानगर में हुई बारिश से किसानों के चहरे खिले

By

Published : Jun 29, 2020, 5:29 AM IST

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में करीब एक घंटा हुई तेज बारिश से किसानों के चहरे खिल उठे. किसानों ने अपने खेतों में फसलों के बीच बैलों से कुलपिया निकलने का काम करते देखा गया. क्षेत्र में बारिश हो जाने से किसानो ने मुस्कुराते हुए अपने खेत मे जाकर फसलो में खेती का काम निपटाया.

नेपानगर में हुई बारिश के बाद किसानों को मिली राहत

नेपानगर के गांव चांदनी के किसान विनोद देशमुख ने बताया कि क्षेत्र में शनिवार को तेज बारिश होने से हमें बहुत राहत मिली है. करीब 15 पहले खेत मे ज्वार और सोयाबीन की बोवनी कर दी थी. लेकिन बारिश नहीं होने से बहुत चिंता हो रही थी. कई किसान भाइयों की फसल तो अंकुरित ही नहीं हो पाई थी. यदि बारिश नहीं होती तो फिर से बोवनी करनी पड़ती. लेकिन बारिश हो जाने से हम किसानों की चिंता दूर हो गई है. अब दूसरी बची हुई फसलों की बोवनी का काम कर सकते हैं.

बारिश नहीं होने से परेशान थे कई किसान

नेपानगर के आस-पास के कई इलाकों में किसानों ने दो सप्ताह पहले हुई तेज बारिश के बाद अपने खेतों में ज्वार, सोयाबीन, केला की फसलों को अपने खेत में लगा दिया था, जो पानी नहीं मिलने से खराब हो रहे थी. बारिश होने से किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details