बुरहानपुर। जिले में देर रात से रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं, ताप्ती नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है. जिसके चलते हतनुर-बादखेड़ा का पुल डूब चुका है. वहीं करीब आधा दर्जन गांवों से शहर का संपर्क टूट गया है.
भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, नदी के दोनों ओर होमगार्ड की तैनाती
बुरहानपुर में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोग जान जोखिम में न डालें, इसके लिए नदी के दोनों किनारे पर होमगार्ड की तैनाती की गई है.
जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड के जवानों की तैनाती की है. होमगार्ड के जवानों ने पुलिया के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी हैं, जवानों द्वारा किसी को भी पुल पार करने नहीं दे रहे हैं, लोगों को हिदायत देकर वापस लौटा दिया जा रहा है, ग्रामीण भी लोगों को पुलिया से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिया से जान जोखिम में डालकर मोटरसाइकिल सवार पुलिया पार कर रहे थे, इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने इस बार बाढ़ के हालात निर्मित होने पर पुलिया के दोनों ओर होमगार्ड के जवानों की तैनाती की है, ताकि कोई भी व्यक्ति पुलिया पार ना कर सके, इसके अलावा पुलिया की ओर जाने वाले रास्तों पर पीडब्ल्यूडी ने नाकाबंदी की है.