मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया बोरी बंधान, लोगों से की पानी बचाने की अपील

बुरहानपुर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने राजघाट में बोरी बांधकार पानी रोकने वाले अभियान में पहुंचकर श्रमदान किया.

Health minister performed shramdaan in Bori Bandhan at Rajghat Burhanpur
मंत्री तुलसी सिलावट ने किया श्रमदान

By

Published : Jan 27, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 5:12 PM IST

बुरहानपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ताप्ती नदी के राजघाट पर पहुंचकर बोरी बंधान किया. जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन द्वारा गर्मी के मौसम में भूजल स्तर में बढ़ोतरी करने के लिए अभी से पानी रोको आंदोलन की शुरुआत की गई है, जिसके चलते ताप्ती नदी के रपटे पर बोरी बंधान किया जा रहा है.

मंत्री तुलसी सिलावट ने किया श्रमदान

मंत्री तुलसी सिलावट ने इसका जायजा लिया. साथ ही बोरी बंधान में श्रमदान भी किया. इस दौरान मंत्री ने लोगों से पानी बचाने की अपील की. साथ ही उन्होंने प्रदेश में ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने की बात कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिलावटखोरों पर कार्रवाई के बाद अब प्रदेश सरकार ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने जा रही है. उन्होंने कहा कि 'मिलावटखोरों के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है, उनके लिए जेल की सलाखें हैं. सिलावट ने कहा कि मैंने अधिकारियों को खुला निर्देश दिया है कि दोषियों को छोड़ो मत और बेगुनाहों को परेशान मत करो.

Last Updated : Jan 27, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details