बुरहानपुर। जिले के संजय नगर के पास पाकीजा मॉल के जनरेटर में अचानक आग लग गई. आग की लपटे और विस्फोट की आवाज सुनते ही ग्राहकों और स्टाफ में भगदड़ मच गई. ग्राहक व स्टाफ के कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और अफरा-तफरी के बीच मॉल को खाली करवाया गया. वहीं आधे घंटे तक आग बढ़ती चली गई क्योंकि पाकीजा मॉल में आग बुझाने के लिए पर्याप्त अग्निशामक यंत्र तक उपलब्ध नहीं थे. कुछ समय बाद नगर निगम की फायर फाइटर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं पूरी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ पर पाकीजा मॉल संचालक की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता था.
पहले भी लग चुकी है मॉल में आग
जनरेटर से मॉल में लगी आग: भागकर ग्राहकों ने बचाई जान - FIRE IN PAKIZA MALL BURHANPUR
बुरहानपुर जिला स्थित पाकीजा मॉल में भीषण आग लग गई. घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई जिसमें ग्राहकों और स्टाफ कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई.
आग लगने से मॉल में मची अफरा-तफरी.
बता दें कि 2018 में भी पाकीजा मॉल में भीषण आग लग चुकी है, जिसके कारण करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक हुआ था. यही नहीं उस समय यह मौजूदा कर्मचारियों ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई थी और तब भी यहां आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं थे. बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर पाकीजा मॉल को दोबारा शुरू करने की अनुमति जारी कर दी, जो कि जांच का विषय हैं.