मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी पुलिस बनकर ले उड़े थे कार, महाराष्ट्र के जलगांव से किया गिरफ्तार - तीन बदमाश गिरफ्तार

बुरहानपुर में फर्जी पुलिस बनकर इनोवा कार चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को महाराष्ट्र के जलगांव से गिरफ्तार किया है. बता दें, शाहपुर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. जिसमें सीसीटीवी से पुलिस को काफी मदद मिली.

accuse under police arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 3, 2020, 3:13 AM IST

बुरहानपुर। शाहपुर थाना पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को पकड़ा है, जो अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति की कार ले उड़े थे. फरियादी की शिकायत पर शाहपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को महाराष्ट्र के जलगांव से गिरफ्तार किया है.


पुलिस के मुताबिक फरियादी ने कुछ माह पूर्व ही दलाल के माध्यम से कार खरीदी थी, आरोपियों ने फरियादी को यह बताते हुए डराया धमकाया की यह कार चोरी की हैं. हम पुलिस हैं और कार को जब्त कर ले जा रहे हैं. ऐसा कहकर बदमाश कार महाराष्ट्र ले उड़े. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, एक व्यक्ति की कार के फर्जी पुलिस बनकर कार चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर मामले में कार्रवाई शुरु दी थी. साथ ही घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी निकाली गई और बदमाशों की सीसीटीवी के आधार पर तलाश शुरू की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details