मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चार क्विंटल सलाई गोंद से लदा वाहन जब्त, आरोपी फरार - Trafficking of salai gond in Burhanpur

नेपानगर और खकनार वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 क्विंटल सलाई गोंद से लदे वाहन को कब्जे में लिया है.

Four quintal salai gond loded vehicle seized in Nepanagar Burhanpur
सलाई गोंद से लदा वाहन जब्त

By

Published : Feb 1, 2021, 5:04 AM IST

बुरहानपुर।नेपानगर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सलाई गोंद की तस्करी का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर बुरहानपुर-दरियापुर हाईवे पर टोल नाके के पास कार्रवाई कर विभाग ने सलाई गोंद से लड़े पिक वाहन को कब्जे में ले लिया है, हलांकि आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया है.

सलाई गोंद से लदा वाहन जब्त

सूचना पर वन परिक्षेत्र नेपानगर की टीम ने दलबल सहित बुरहानपुर-दरियापुर हाइवे पर एक पिक वाहन का पीछा किया, लेकिन कुछ दूर बाद वाहन चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. पिकअप वाहन में करीब 4 क्विंटल गोंद खाली कैरेट की आड़ में लदी थी.

सलाई गोंद से लदा वाहन जब्त

नेपानगर वन विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए खकनार रेंजर अभय सिंह तोमर को गोंद से भरा पिक वाहन सौप दिया, गोंद का बाजार मूल्य करीब 90 हजार बताया जा रहा है. वन विभाग द्वारा वाहन को जब्त कर खकनार रेंज कार्यालय लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details