बुरहानपुर।जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें महाजनापेट, इतवारा बाजार, सीलमपुरा और लालबाग के मरीज शामिल हैं, जिससे अब पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 298 हो गई है, इनमें से 15 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने सैंपलिंग के लिए छह टीम, सर्वे के लिए 17 मेडिकल मोबाइल टीम और 70 से अधिक कंटेन्मेंट एरिया बनाए हैं.
बुरहानपुर में मिले चार नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमित 298 - Burhanpur corona update
बुरहानपुर में आज फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है, जिनमें से 15 की मौत हो चुकी है और 200 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
चार नए कोरोना मरीज
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है, जबकि एएसपी महेंद्र तारनेकर लगातार संवाद स्थापित कर लोगों को समझाइश दे रहे हैं. इसके अलावा जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.
सीएमएचओ डॉ. विक्रम सिंह वर्मा ने बताया कि चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है, जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है और 62 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
Last Updated : May 29, 2020, 4:58 PM IST