बुरहानपुर। जिले में शनिवार रात कोरोना से संक्रमित 4 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 386 तक पहुंच गया है, इनमें से 21 मरीजों की मौत हुई है, जबकि कोविड-19 केयर सेंटर से 288 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, स्वास्थ्य विभाग ने चारों मरीजो को क्वारंटाइन कर लिया है, इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
बुरहानपुर में मिले कोरोना के चार नए मरीज, 386 हुई संक्रमितों की संख्या
बुरहानपुर में कोरोना संक्रमितों के मिलने की गति में कमी आयी है, शनिवार रात जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. पढ़िए पूरी खबर...
कोरोना वायरस की रफ्तार अब बुरहानपुर जिले में धीमी होती जा रही है, शुरूआती दौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की आ रही जांच रिपोर्ट काफी चिंताजनक थी, लेकिन अब जांच रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों के आंकड़े धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं, जिसके चलते जिलावासी राहत की सांस ले रहे हैं, राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना को हराकर 288 मरीजों ने जीत हासिल की है, जो अब स्वस्थ और सुरक्षित है.
बता दें, कि कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी आदि मुस्तैद है, इसके अलावा जिला प्रशासन ने सैंपलिंग पर फोकस किया है, ताकि समय रहते संक्रमित मरीज की पहचान हो और संक्रमण फैलने से रोका जा सके.