बुरहानपुर। खतरनाक MDMA ड्रग्स की सप्लाई के मामले में जल्द ही शहर के नामी गिरामी लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं. इस रैकेट के सरगना बिलाल और सोहेल कॉटनवाला ने पूछताछ में पुलिस को शहर के एक डॉक्टर सहित अन्य लोगों के नाम बताए हैं, लेकिन पुलिस ने अभी नामों का खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के साथ ही ड्रग्स खरीदने के लिए धन मुहैया कराने वालों की जानकारी जुटाई जा सके.
बता दें कि लालबाग थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 154 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है. इतनी बड़ी राशि आरोपियों के पास नहीं थी, जाहिर है कि यह रकम शहर के धनाढ्य लोगों ने ही मुहैया कराई होगी. अब पुलिस इन्हीं धन कुबेरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.