बुरहानपुर। वैश्य समाज के संभागीय सम्मलेन में शिरकत करने आए पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री ने कांग्रेस सरकार को विफल बताते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलसंकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है.
'मध्यप्रदेश में सरकार नाम की नहीं है कोई चीज', पूर्व मंत्री का कांग्रेस पर निशाना - हमीदिया अस्पताल
बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं. वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार को विफल बताया है.
उमाशंकर गुप्ता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कोई मॉनिटरिंग नहीं है. अभी प्रदेश में केवल एक ही ट्रांसफर पोस्टिंग और कमाई का धंधा चल रहा है. वहीं प्रदेश कैबिनेट की बैठक में हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब राजनीतिक दल नहीं व्यक्तियों का गिरोह बनकर रह गया है.
उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की यह हालत जनता और जनसमस्याओं से कट जाने के कारण हुई है. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दुर्भाग्य से कांग्रेस सरकार बन गई हैं, जनता पछतावे में है. जैसे ही दिन पूरे होंगे कांग्रेस सरकार खुद ही गिर जाएगी. उमाशंकर गुप्ता ने सीएम कमलनाथ का हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने को अच्छा कदम बताया है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इंस्ट्रूमेंट और डॉक्टर अच्छे होते हैं, सिर्फ व्यवस्था में सुधार लाने के प्रयास करने चाहिए.