बुरहानपुर। जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की पूर्व विधायक मंजू दादू के बगावती तेवरों ने बीजेपी संगठन में करीब एक पखवाड़े से हलचल मचा रखी थी. दरअसल सोशल मीडिया पर मंजू दादू के पार्टी से इस्तीफा देने और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की खबरें आ रही थी. जिसके चलते बीजेपी की ये सीट हाथ से फिसलती नजर आने लगी थी. हालांकि बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंजू दादू को मीडिया से रूबरू कराया, जहां कार्यकर्ताओं को ये भरोसा दिलाने की कोशिश की गई कि मंजू पार्टी के साथ हैं.
पूर्व विधायक मंजू दादू की पार्टी से इस्तीफा देने और निर्दलीय चुनाव मैदान में आने वाली खबर के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटे क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और बीजेपी जिला अध्यक्ष आखिरकार मंजू दादू को मनाने के मिशन में सफल रहे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सियासी गलियारों में चल रही हलचल पर फिलहाल विराम लग गया है. मंजू दादू पत्रकारों से रूबरू हुई, जहां उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने और कांग्रेस में शामिल होने जैसी बातों को कोरी अफवाह करार दिया है.